मुहब्बत

मुहब्बत

बदनाम हो गए मेरी मुहब्बत ,
के फसाने |
कहाँ जाये अब हम तुझको,
भुलाने |

फना

फना

कहाँ खो गए तुम मुझसे जुदा होकर |
दर -ब -दर भटक रहा हूँ ,
गम मैं फना होकर |

कसमें

कसमें

कहाँ गए वो साथ जीने,
मरने के वादे तेरे |
कसमें प्यार भरी तेरी ,
जान देने के इरादे तेरे |

हिंदुस्तानी

हिंदुस्तानी

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं |
वंदे मातरम्

दोस्ती

दोस्ती

दोस्ती क्या होती है ,
जब पूछा उससे,
तुम से नहीं निभाई जाएगी
यह कहकर वो चले गए |

हम सारी कहानी कह देंगे, 

हम सारी कहानी कह देंगे, 

कुछ दूर मेरे साथ चलो, 
हम सारी कहानी कह देंगे, 
समझे ना तुम जिसे आंखों से, 
वो बात मुंह जबानी कह देंगे । 

Happy Propose Day

फेसबुक की सच्ची कहानी

फेसबुक की सच्ची कहानी

'फेसबुक की सच्ची कहानी बस यह है ,
कि हमने हर समय ,
बड़ी मेहनत से काम किया ,
हम 6 साल तक अपने कंप्यूटर पर ,
बैठ कर बस कोडिंग करते रहे |
Mark Zuckerberg'

ईद मुबारक कहना चाहता हूँ |

ईद मुबारक कहना चाहता हूँ |

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ |

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम सुहाना था,
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था |

एक कहानी

एक कहानी

हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन न करिए. एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं. आपका, उनका और सच.