Samne

Samne

बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं
जिसने तुम्हे बड़ा किया है |

आशीर्वाद

आशीर्वाद

आशीर्वाद और भरोसा कभी
दिखाई नहीं देते लेकिन यह
सब मिलकर असंभव को
संभव बना देते है |

खुशनुमा

खुशनुमा

ऐसे खुशनुमा बनिए,
जो अंदर की ख़ुशी
चेहरे पर दिखाई दे |

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



मंदिर

मंदिर

घर में मंदिर नहीं ,घर को
ही मंदिर बना लीजिए ।

व्यक्ति

व्यक्ति

आप इतने छोटे बनिये कि,
हर व्यक्ति आप के
साथ बैठ सके,और आप ,
इतने बड़े बनिये कि,
जब आप खड़े हो तो कोई,
बैठा ना रहे ।

दुनिया

दुनिया

दुनिया अच्छे लोगो से
भरी हुई है ….
अगर आपको कोई नहीं
मिलता है तो.....
तो आप एक बने ...

Bk Shivani

अर्थ

अर्थ

आपको सभी शब्दों का ,
अर्थ मिल सकता है,
लेकिन जीवन का अर्थ ,
जीवन जी कर
और सम्बन्ध का अर्थ
सम्बन्ध निभाकर ही
पता चल सकता है |

Bk Shivani

विषाद

विषाद

विषाद में डूबने का नाम मृत्यु है।
Dinanaath dinesh

नम्रता

नम्रता

नम्रता से वह कार्य भी बन जाते है,
जो कठोरता से नहीं बन पाते |

Mahatma Gandhi

नैया

नैया

गुरु जब पकड़ ले हाथ ,
तो डर किस बात का ,
जो तुम्हें ज्ञान के ,
समुंदर मैं तेराएगा ,
लेकिन तुम्हारी नैया कभी अज्ञान रूपी ,
समुंदर मैं डूबने नहीं देगा |

ज़रुरत

ज़रुरत

सम्बन्ध उनकी,
ज़रुरत हैं ,
जो अकेले नहीं,
रह सकते |
OSHO

उजाला बन जाऊँगा ,

उजाला बन जाऊँगा ,

बनकर तेरा साया तेरा,
साथ निभाऊंगा तू जहाँ,
जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ,
आऊँगा साया तो छोड़,
जाता है अँधेरे में साथ,
लेकिन में अँधेरे में तेरा,
उजाला बन जाऊँगा ।
Happy Propose Day

रन बनाना

रन बनाना

क्रिकेट में पैसा बनाना,
मेरे लिए महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि क्रिकेट में रन बनाना,
मेरे लिए कही ज्यादा महत्वपूर्ण है |

ना कामयाब

ना कामयाब

अगर आप कोशिश करें ,
और उसमे ना कामयाब हो जाएं ,
तो यह बेहतर है ,
और उससे कुछ जरुर सीखें ,
बजाए इसके की ,
आप कुछ करें ही नहीं |
Mark Zuckerberg

पति- पत्नी  के  बीच  का  सम्बन्ध

पति- पत्नी  के  बीच  का  सम्बन्ध

पति- पत्नी  के  बीच  का  सम्बन्ध,
घनिष्ट  मित्रों  के  सम्बन्ध   के ,
सामान  होना  चाहिए |
Dr. B. R. Ambedkar

पैसे बनाने की कोशिश

पैसे बनाने की कोशिश

मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा.

बदलाव बनिए

बदलाव बनिए

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
सुप्रभात